Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Aug 2023 · 1 min read

सिर्फ अपना उत्थान

मेरी पहली कमाई कब
ये राह देख रहे असंख्य
संवेदनहीन हो चुके हैं अब
लोकतंत्र के तीनों ही स्तंभ
इनकी चिंता में शुमार है
सिर्फ अपना ही उत्थान
ऐसे में देश के करोड़ों युवा
रोजी के लिए हैं हलकान
सरकार के नुमाइंदों को बस
कुर्सी और धनार्जन की फ़िक्र
संसद,विधानसभाओं में होता
नहीं युवाओं की पीड़ा का जिक्र
हे ईश्वर मेरे देश के युवाओं
को दीजै सन्मति का उपहार
अपने अधिकारों को पहचान
कर चुनें वो उपयुक्त सरकार

Loading...