Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Aug 2023 · 1 min read

मां तुम बहुत याद आती हो

पहले मेरी एक मामूली सी छींक पर तुम चिंतित हो जाती थी, डांट डपटकर घरेलू नुस्खों के साथ कड़वी दवा पिलाती थी, अब कोई नहीं जो तबियत पूछे मेरी,
मां तुम बहुत याद आती हो।

कहीं आते जाते हर बार मुझे पूछा करती थी,
नहीं दिखता घर में तो तुम चिंता करती थी,
रात में घूमने से मना भी करती थी,
मां तुम बहुत याद आती हो।

खाना खाते वक्त कान तुम्हारी आवाज सुनने को तरसते हैं,
नहीं सुनकर तुम्हारी आवाज मेरे आंसू बरसते हैं,
अब वो मधुर आवाज बस यादों में है,
मां तुम बहुत याद आती हो।

काश तुम नहीं जाती मां मैं अकेला नहीं होता,
याद करते हुए तुमको मां मैं यूं नहीं रोता,
क्यों छोड़ गई मुझको तुम मां, मां तुम बहुत याद आती हो।

याद में तेरे आंचल के ये सिर झुका हुआ रहता है,
जीवन में सबकुछ होकर भी कुछ खाली सा लगता है,
सब दोबारा मिल सकते हैं पर मां नहीं मिल सकती,
मां तुम बहुत याद आती हो, मां तुम बहुत याद आती हो।।

✍️मुकेश कुमार सोनकर “सोनकर जी”
रायपुर, छत्तीसगढ़ मो.नं.9827597473

Loading...