Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Jul 2023 · 1 min read

गुरु

गुरु. . . .
अनंत है
अद्भुत है
अनुपम है

गुरु. . . .
शुभ्र है
द्विज है
जय है

गुरु. . . .
विजय है
अग्रज है
ठौर है

गुरु. . . .
ज्ञान है
विज्ञान है
निदान है

गुरु. . . .
ब्रह्म है
विष्णु है
शिव है

गुरु. . . .
उपकार है
उद्गार है
साकार है

गुरु. . . .
अतुल है
विपुल है
नकुल है

गुरु. . . .
कर्म है
धर्म है
मर्म है

गुरु. . . .
अंधकार हरे
प्रकाश करे
विकास करे

गुरु. . . .
दिया है
जो जलता है
रोशनी के लिए

Loading...