Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Jul 2023 · 1 min read

पहाड़ पर बरसात

पहाड़ों में है वो सुंदर नज़ारे
जिनको देखने आते हैं पर्यटक
देखकर हरियाली यहां की
नज़र सबकी जाती है अटक

बारिश की बूँदें सुकून देती है गर्मी से
इस मौसम में आकर यहां पर
रहना पड़ता है संभलकर लेकिन
जब पड़ती है तेज़ बरसात यहां पर

हमने देखा है आजकल
प्राकृतिक छटा इन पहाड़ों की
कब बदलकर बन जाती है
गवाह बड़ी त्रासदियों की

सुंदर झरना भाता है हमको
अपने पास बुलाता है हमको
हो जाए अगर तेज़ बारिश, फिर
विकराल रूप दिखा जाता है हमको

चंद पलों में मौत का तांडव
हर कहीं नाले प्रकट होते हैं
फिर मच जाता है कोहराम
जब नाले नदी प्रतीत होते हैं

बहा जाते हैं जो भी आए राह में
इंसान, पशु और फिर क्या मकान
राह बना लेता है पानी बाज़ार से
छोड़ता नहीं कोई ढाबा या दुकान

देखकर पानी में बहती गाड़ियाँ
सहमकर रह जाता है हर कोई
चिंता में डूब जाता है हर परिवार
है बाहर जिसका अपना कोई

वेग देखकर पानी का हर कोई हैरान
सड़कों का मिट जाता है नामोनिशान
दिखता नहीं कुछ भी विनाश के सिवा
मेरे रब! क्यों लेता है ऐसे इम्तिहान।

Loading...