Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Jun 2023 · 1 min read

पोषण मेला

मुझे अब तक भी कहाॅं मालूम हुआ
क्या ऐसा था इसका विशेष प्रयोजन
क्यों ऐसे अचानक ही किया गया था
पोषण मेला का यहाॅं पर आयोजन

प्रखण्ड परिसर के नये सभागार में
सभी सेविकाओं को बुलाया गया
पोषण के जागरुकता अनुरुप वहाॅं
विभिन्न काउण्टर को सजाया गया

दूर तक देखने पर कोई भी लाभार्थी
यहाॅं कहीं भी नजर नहीं आ रहा था
सरकारी आदेश की खानापूर्ति में
शायद चुपके से मनाया जा रहा था

फिर अति उत्साहित होकर अचानक
वहाॅं शुरू हुआ फोटोग्राफी का खेल
एक दूसरे के आगे अपना चेहरा लाकर
फोटो खिंचवाने में मचा रेलम पेल

आनन फानन में फीता काट कर
सबने मिल अपना फोटो खिंचवाया
इस प्रकार का यह कृत्रिम आयोजन
शायद ही वहाॅं किसी को भाया

इसका अर्थ वहाॅं सब समझ गया
कल लाभार्थी भी समझ जाएगा
जब अगले दिन के अखबार में
फोटो संग इसका लाभ छप जाएगा

Loading...