Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Jun 2023 · 1 min read

चाँद पर चन्द्रयान

चाँद पर चंद्रयान

चाँद की तलाशी,
चाँद की छानबीन,
चाँद की तहकीकात,
चाँद की खोजबीन ,
की कोशिश की गयी
और कोशिश कामयाब हुई,
कामयाबी ने भारत के कदम चूमे,
आबादी ऊपर ज़राआबाद हुई l
थोडी बहुत कमी तो रह जाती है,
कभी- कभी बात बनते- बनते बिगड़ जाती है,
हौंसले बुलंद हों अगर अम्बर से,
फिर सपनों की उडान रौशन हो जाती है।
चाँद से चंद दूरी पर चालक विक्रम बहक गया,
जैसे पैमाने से जाम कोई छलक गया,
छलके हुए जाम में भी नशा होता है,
हर रात के बाद सवेरा होता है।
चाँद को देख अच्छे -अच्छे सूरमा घबरा जाते हैं,
सब चाँद के इशारे पर चाँद का हुकुम बजाते हैं ,
फिर तुम तो मशीन हो,
और वो महजबीन है,
तुम्हारी अपनी सरहदें हैँ,
माना के वो बेहद हसीन है
तुम उदास ना होना
और फिर चाँद पर चढ़ाई करना,
देख लेना तुम चाँद के पार जाओगे,
भर लोगे चाँद को अपनी बाहों में,
जल्दी तुम चाँद से इश्क़ फर्माओगे,
आज नहीं तो कल देख लेना आदम,
तुम चाँद की बालकनी पर देख चाँद को मुस्कुराओगे।

सोनल निर्मल नमिता

Loading...