Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Jun 2023 · 1 min read

हिंदी का जुनून

बच्चे बच्चे में होगा हिंदी का जुनून
तभी मिलेगा लेखनी को सुकून
अंग्रेजों ने अब तक भाषा की वफादारी दिखलाई है
अब बारी हमारी है
हिंदी को सरताज बनाना हमने
ऐसी करनी अब तैयारी है

अब होगा हिंदी का बोलबाला हर ओर
नाचेंगे हिंदी के मोर सब ओर
जरा इस सरलता को अपनाइये तो
विदेशी को कुछ समय के लिए हटाइये तो
अपनी भाषा का महत्व जान जायेंगे
फिर कदर करनी इसकी जान जायेंगे ।

जानते हैं अंग्रेजी है आज की जरूरत
लेकिन माँ को नहीं भूल जाना है ।
प्रभावी होना है साथ साथ अंग्रेजी में
लेकिन हिंदी को भी वही सम्मान दिलाना है ।

कस ली है कमर लेखनी ने
साथ बस मित्रों का पाना है
अब तो हमने मिलकर इतिहास रचाना है
हिंदी को विश्व भर में चमकाना है

Loading...