Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Jun 2023 · 1 min read

बचपन का प्रेम

प्यार किया इजहार ना किया,
देखा पर दीदार ना किया।
आज मगर जब कहना चाहा,
सुनैना तक स्वीकार ना किया॥

~~~~~~~ १ ~~~~~~~
मुझे याद है पहले तुम भी,
प्यार हमेशा करते थे।
तरह-तरह की खोज बहाने,
हमसे बातें करते थे॥
पता नहीं क्यों भूल गए तुम,
बचपन का वह निश्छल प्रेम।
जाने क्यों अनजान बने हैं,
अपना सा व्यवहार न किया॥
आज मगर जब ••••••••॥१॥

~~~~~~~ २ ~~~~~~~
माना गलती मेरी ही थी,
खुद को तुम्हारे योग्य माना।
चाहत दिल में छुपा रखी थी,
पर चाहत का मोल न जाना॥
मैं भी नजर बचाकर तुमको,
छुपकर देखा करता था।
पर जब तुम नजदीक थे आते,
किस्मत पर ऐतबार न किया॥
आज मगर जब ••••••••॥२॥

~~~~~~~ ३ ~~~~~~~
वैसे तो तब बचपन ही था,
पर चाहत में सच्चाई थी।
मैं तुमको खुश रख पाऊंगा,
यह शंका मन में छाई थी॥
इसलिए कलेजे पर पत्थर रख,
अपनाई जुदाई थी।
‘अंकुर’ अब जीवन न कटेगा,
जो तुमने गुलजार न किया॥
आज मगर जब •••••••••॥३॥

-✍️ निरंजन कुमार तिलक ‘अंकुर’
छतरपुर मध्यप्रदेश 9752606136

Loading...