Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Jun 2023 · 1 min read

लौट आओ ना

खिड़की से दिखता
छायादार पेड़ अब भी वहीं खड़ा है
वह हरा भी है
और उसकी शाख पर
झूला भी पडा़ है
परन्तु हृदय व्यथित है
सुबह सवेरे गोरैया का कलरव नहीं
कान में गिलहरियों का
कट कट कट कट स्वर पडा़ है
हैरान हूँ सब कहाँ गुम हो गई ।
उनकी चहचहाहट वाली
मंगल ध्वनि कहीं खो गई
विधाता की इस अनमोल देन की
क्षति देख ,हृदय में शूल सा गड़ा है
खिडकी से दिखता
वो हरा पेड़ तो वहीं खडा है
लेकिन पत्ते उदास से लगते हैँ
फूल भी हताश से दिखते हैं
शाखों पर उनके बीच फुदकता
नगीना अब वहाँ नहीं जड़ा है
पेड से उतर उतर वो गौरैया
मेरे एक दम करीब तक आ जाती थी
पास बिखरे दाने चुनने में
जरा भी नहीं लजाती थी
अब सीलिंग के छेद में
बना घोंसला नितांत उजडा़ है
बिखर गये हैं तिनके
मन को गहरी उदासी ने जकड़ा है
लौट आओ प्यारी गौरैया
अपना आशियाँ वापस सजाओ ना
मेरा सूना आँगन आज भी
इसी आस में खुला पडा़ है
खिडकी के बाहर वाला पेड़ भी
तेरे इंतजार में बाहें पसारे खड़ा है
हमेशा के लिए तेरे खो जाने के डर से
हम सबके चेहरों का रंग उड़ा है
प्यारी गौरैया वापस लौट आओ ना
खिड़की से दिखता हरा भरा पेड़
अब भी वहीं खडा़ है ।।।।।

Loading...