Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Jun 2023 · 1 min read

उसने कहा....!!

उसने कहा….!!

उसने कहा तुमसे मिलने आऊँगी,
मेरी आँखें खुशी से चमकने लगी।

उसने कहा भैया के साथ आऊँगी,
मेरे दिल की धड़कनें डूबने लगी।।

उसने कहा तुमसे मोहब्बत करती हूँ,
मेरा चेहरा खिलकर गुलाब हो गया।

मैंने हँसकर कहा नंबर दोगी अपना,
इतरायी वो मोबाइल खराब हो गया।।

उसने साथ छोड़ा और हमने उम्मीद,
वक्त गुजरा, साल बीते, दौर बदल गया।

अचानक मिली वो हाल पूछा हमारा,
हमने कहा दो बच्चों का बाप हो गया।।

रचनाकार : कंचन खन्ना, मुरादाबाद,
(उ०प्र०, भारत) ।
सर्वाधिकार, सुरक्षित (रचनाकार)।
२१/०२/२०२३.

Loading...