Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Jun 2023 · 1 min read

गीतिका

गीतिका-17
०००००
बेटियां
००००
खेलतीं, जूझतीं, जीततीं बेटियाँ।
भारती की करें आरती बेटियाँ ।।

भाल ऊंचा किया देश का विश्व में ।
जीतने को पदक खेलती बेटियाँ ।।

पंख फैला उडें चीरतीं हैं गगन ।
वर्दियों में सजी घूमतीं बेटियाँ ।।

दो कुलों की बढ़ाती सदा शान ये ।
आन को बान को सींचती बेटियाँ ।।

ये सुहानी हवा सी चलें जब कभी ।
स्वर्ग के द्वार से खोलती बेटियाँ।।

हैं‌ सृजनहार ये पालती-पोषतीं ।
चल रहीं नेह रँग बांटती बेटियाँ ।।

सह रही हैं मगर आज अपमान भी ।
कोख में साँस को तोड़ती बेटियाँ ।
०००
-महेश जैन ‘ज्योति’,
मथुरा ।
***

Loading...