Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 May 2023 · 1 min read

भ्रूणहत्या

पाप इस जग में भ्रूणहत्या है घोर अपराध,
करके यह अपराध कुल को बदनाम न कर,
है यह कलंकित कृत्य इस समाज का,
न कर यह घोर अपराध।
……..….
बेटा -बेटी हैं एक समान,
समाज में कुरीतियां न फैला हे मानव,
बेटी को कोख में मार देना,
नहीं है कोई शान का काम।
……………….
इस जगत में आना सब का है अधिकार,
फिर क्यों वंचित कर रहा है बेटी को आने से?
बेटी नहीं है कम आज किसी भी बेटे से।
…………
घर गृहस्थ, सामाजिक सरोकार और,
शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और रोजगार क्षेत्र में,
बेटियां बेटों से काफी आगे निकल गई हैं,
समाज को सभ्य, सुसंस्कृत और शिक्षित कर,
आलोकित कर रही हैं बेटियां अपनी प्रदिप्ति से।
………….
बेटों से कोसों आगे निकल गई हैं बेटियां,
फिर भी समाज अपनी सोच नहीं बदल रहा है,
अपनी घृणित सोच से मानव दूषित कर रहा समाज।
……………
भ्रूणहत्या है एक संगीन अपराध भी,
यह समाज की कुत्सित सोच का है प्रमाण,
अब भी समय है मानव कर ले अपनी भूल सुधार,
वरना दोजख में भी जगह नहीं मिलेगी।

घोषणा – उक्त रचना मौलिक अप्रकाशित एवं स्वरचित है। यह रचना पहले फेसबुक पेज या व्हाट्स एप ग्रुप पर प्रकाशित नहीं हुई है।

डॉ प्रवीण ठाकुर
भाषा अधिकारी
निगमित निकाय भारत सरकार
शिमला हिमाचल प्रदेश।

Loading...