Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 May 2023 · 2 min read

आहट

आज का दिन बहुत ही खुबसूरत निकला था सुरज की पहली किरण के साथ ही पंछीयो की चहचहाहट से जैसे सुबह झुम उठी हो ऐसा आज इसलिए था क्योंकी आज सुबह की पहली बस से चिन्तन अपने गांव जा रहा है पूरे दस साल बाद अपने परिवार से मिलने कई सालो से वह काम के चलते अपने परिवार से दूर शहर में रह रहा था दस साल बाद वह अपने घर अपने परिवार अपने दोस्तो से मिलने जा रहा था सुबह की पहली बस का इन्तजार चिन्तन ऐसे कर रहा था जैसे चकोर बारिश की बून्दो का करते है आखिरकार चिन्तन का इन्तजार खत्म हुआ 9.15 की बस बस अड्डे पर आई कनडेकटर भैया से चिन्तन ने खिड़की की एक टिकट ली ओर अपनी सीट पर बैठ गया घर जाने की खूशी उसके चहरे पर दिखाई दे रही थी खिड़की के पास बैठे चिन्तन को खिडकी से आती हवा अपने पुराने दिनो अपने खेत अपने दोस्तो की ओर ले गई कैसे वह अपने दोस्तो के साथ सुबह -सुबह “गौरी शंकर सीता राम पार्वती शिव सीता राम” की धुन के साथ पूरे गांव में पॖभातफेरी निकाला करते थे ओर फिर दिन में अपने जानवरो को जंगल तरफ घुमाने ले जाते फिर वही दडे की बोर ओर खट्टी-मीठी रैनी खाते खेलते प्यास लगने पर नाले का पानी पीते ओर शाम को वापस सभी अपने जानवरो जंगल से घर की ओर लाते शाम को गांव के सार्वजनिक मंदिर पर जोर जोर से आरती करते रात को खाना खाने के बाद सिलसिला घर में चालू होता था पिताजी ओर काका के जमाने की चर्चा का दौर रात 8-9बजे तक पूरा परिवार दोनो की बातो का आनंद लेते किस्से ऐसे के हंस के पेट दुखने लग जाता दस साल बाद अपनी पुरानी यादो को चिन्तन खिड़की के पास बैठे सोच रहा था अभी गांव को आने मे पूरे 4 घंटे थे बस जिनती तेजी से चलती चिन्तन के चहरे की खुशी ओर बढ़ती जाती ….. कॖमश

सुशील मिश्रा( क्षितिज राज)

Loading...