Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 May 2023 · 1 min read

माँ का जग उपहार अनोखा

माँ का जग उपहार अनोखा

💚💙🤎❤️♥️💛💛

रिश्ते नाते प्रेम प्यार
भाई चारे घर परिवार

माता पिता बहन भाई
बेटा बेटी पोता पोती

नाना नानी बेटी नाती
रक्त वंश का अटूट संबंध

प्रकृति प्रदत एक उपहार
संस्कृति संस्कार सत्कार

से पूर्ण अनुपम उपहार
मां पिता इनके रचनाकार

जिस से बनते भाई- बहन
स्नेह प्यार का मूरत रूप

छोटे में ये दोनों एकदम
वफादार ममता का साथी

एक साथ खेलते खाते
शोर- शराबा किलकारी में

बचपन सारा साथ बिताते
काल खण्ड में छोड़ गए ये

अमूल्य अनोखा इक उपहार
पले बढ़े दोनों अलग घर बसाते

समय नहीं दोनों कम ही मिलते
मां पिता ही एकमात्र कड़ी जो

जुड़ते सभी को जोड़ कर रखते
धीरे से बूढ़े हो जाते हम जब

मां पिता पहले ही छोड़ चुके होते
रिश्ते नाते घट कम हो जाते तब

स्नेह प्रेम अभाव खटकने लगते
मूल्य साथ प्रेम का समझ में आते

पाने के लिए जी तरसने लगते
बीते बचपन याद आने लगते

प्रेम प्यार स्नेह जीवन आधार
इस धन को संभाल रखना परिवार

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

तारकेशवर प्रसाद तरूण

Loading...