Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 May 2023 · 1 min read

पर्यावरण

पर्यावरण संरक्षण हैं हम सब की जिम्मेदारी,
पेड़ से पेड़ लगाएं और धरा को सुंदर बनाएं,
एक पेड़ देता है सौ पुत्रों के बराबर सुख,
इसलिए पेड़ लगाओ और सुख अनुभूति पाओ।
………….
फलदार पेड़ होते हैं मनुष्य के सदा सहाई,
आम, नींबू, सेब, आडू, नाशपाती और खुमानी,
देते हैं पुत्रों के समान सुख,
फलदार पेड़ की डालियां सदैव झुकी रहती हैं,
मानो धरती पर उनके रोपण के लिए,
मानव जाति का धन्यवाद कर रही हो।
………….
मृदा संवर्धन के लिए भी पौधा रोपण है जरूरी,
धरा पर पेड़ होंगे तो मृदा कटाव नहीं हो पाएगा,
धरती हरी भरी होगी, तो वायु भी शुद्ध होगी,
और समाज का कल्याण संभव होगा।
…………..
तो आओ,
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर प्रण लें,
05 जून को 05 पौधा रोपण करें और,
मानव होने का फर्ज अदा करें।

Loading...