Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 May 2023 · 1 min read

तुम मुझे दिल से

(24)
सुकूं पल-भर का भी न पाओगे।
तुम मुझे दिल से गर भुलाओगे ।।

मुझको खो दोगे तुम कभी एक दिन ।
इतना मुझको जो आज़माओगे ।।

तुम करके प्यार शर्तों पर हमसे ।
दिल के रिश्तों को हार जाओगे ।।

मैं यकीं अपना खुद से खो दूंगी।
ज़िंदगी मुझको गर बनाओगे ।।

डाॅ फौज़िया नसीम शाद

Loading...