Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 May 2023 · 1 min read

हमें प्यार ऐसे कभी तुम जताना

(16)
हमें प्यार ऐसे कभी तुम जताना।
अशआर कोई मेरा गुनगुनाना ।।

फक्त एक तमन्ना यही है हमारी।
ख़फ़ा होके हमसे न तुम दूर जाना ।।

बिना शर्त तुमको चाहा है दिल ने ।
ज़रूरी नहीं कोई वादा निभाना ।।

बिछड़ कर कभी भी जी न सकेंगे।
न जो हो यकीं तो हमें आज़माना।।

हमें प्यार ऐसे कभी तुम जताना।
अशआर कोई मेरा गुनगुनाना ।।

डाॅ फौज़िया नसीम शाद

Loading...