Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 May 2023 · 1 min read

दिल में हमारे

( 14)
मुकरते हैं आप, क्या ज़ालिम नहीं हैं।
दिल में हमारे क्या शामिल नहीं हैं ।।

धड़कते नहीं क्या दिल में तुम्हारे ।
धड़कन में तेरी क्या शामिल नहीं हैं ।।

पढ़ न सके जो आंखों की भाषा।
अनपढ़ हैं आप क्या आमिल नहीं हैं ।।

ठुकरा रहे हो हमें किस वजह से ।
चाहत के तेरी क्या क़ाबिल नहीं हैं।।

डाॅ फौज़िया नसीम शाद

Loading...