Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 May 2023 · 1 min read

प्रेम पथ का एक रोड़ा✍️✍️

प्रेम पथ का एक रोड़ा
किसी को नहीं छोड़ा
रोड़े ने सबको मरोड़ा
कर्थपथ को अटकाया

प्रेम पत्र का अब कोई
कोरा कागज किताब नहीं
गूगल बाबा अब डाकिया
मनभावन रंगीन कागज में

पल पत्र वितरित कर देता
सोच विचार इजहार इकरार
चल गामी प्लेटफार्म बना देता
स्मार्ट नाम से ये जाना जाता

वाट्स ऐप गूगल इंस्टाग्राम
फेसबुक ब्लाग अतीत कथा
ऑन लाइन इनकी संग सहेली
मन भावन संवादों से बनते

ऑफलाईन स्वच्छंद संसार
हीर रांझा रोमियो जूलिएट
सैमसन डलेला प्रेम गाथा
प्रेम प्रेरित इनकी शक्ति है

सीमाहीन प्रेम परी की
खुशमिजाजी को कभी
इतिहास जगह दे देता
प्यार मोहब्बत की उड़ान

अंतहीन क्षितिज पर
जोड़ी की अव्यक्त भाव
सौंदर्य धरा का बढ़ाता
अथाह प्रेम में अक्सर

काली घटा छा जाती
प्रेमपथ के दलदल से
संगीन कर्तव्यपथ बनता
अपने विराजने पराए अपने

अन्धेन रूप श्रृंगार से हिंसा
अहिंसा स्वार्थ प्रतिज्ञा तोड़
रक्त रंजित प्रेमपथ बना देता
शासन प्रशासन की समस्या

जीवन भर लाल आंसू बहाता
योग वियोग में जीना
जीवन का मकसद नहीं
प्यार एक शास्वत सत्य

यह नहीं तो कल नहीं
कल नहीं भविष्य नहीं
भविष्य नहीं कुछ नहीं
नीरस प्रेम प्राणी से

बिगड़ जाती सृष्टि भूगोल
प्रेम प्यार का आलिंगन
विरह नही मिलन का हो।
जब ?

तलाश तराश हीरे सी
राधा रुकमणी सीता सी
राम लखन कृष्ण सुदामा
जनक जानकी सती सावित्री

सत्यवान अनसूया की पवित्र
मूरत से अथाह स्नेह समर्पण से
सीख अटल प्रेम शपथ लेनी है ।

तारकेश्वर प्रसाद तरुण

Loading...