Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 May 2023 · 1 min read

- मां बायन -

– मां बायन –
गिरनार (गुजरात)से चितौड़ पधारी,
महाराणा के साथ चितौड़ विराजी,
महामाया ने कुछ ऐसी लीला रचाई,
महारानी के साथ गुजरात से आई,
बाणासुर का अत्याचार बढ़ा तब,
ऋषि मुनियों के यज्ञ की अग्नि प्रकटाई भगवती,
सूर्यवंशी राजाओं को आशीर्वाद दिया,
बाणासुर का वध करने को आश्वत किया,
बाणासुर का वध करने से मां भगवती ,
पार्वती स्वरूपा मां बायन ,बाण माता कहलाई,
दक्षिण में कन्या कुमारी कहलाई,
म्हारी मां बायन बीसहाथ धारी,
चितौड़ में जब संकट आया,
मां अन्नपूर्णा प्रकटाई
लक्ष्मी स्वरूपा मां अन्नपूर्णा ,
अन्न धन की वर्षा कराई,
बीस हाथ धार दुष्टों का संहार कर ,
महाराणा प्रताप के बेले आई,
दुर्ग में बैठी म्हारी मावडी दुर्ग अजेय कराई,
कई बार चितौड़ की रक्षा कराई,
मां म्हारी बाय न तेरी महिमा न्यारी
में अबोध बालक भरत तेरे चरणों का दास में,
गहलोत को सेवा में सदा रखवाई,
मेरे सिर पर हाथ रखकर मेरी रक्षा कराई,
देना आशीष सभी भक्तों को म्हारी महामायी,
कुल पूजे थाने सिमरे थाने गुहिल,सिसोदिया ,गहलोत ,
सगला भक्तो की लाज राखजे है आदिशक्ति महामाया,
✍️✍️✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क सूत्र -7742016184 –
दिनांक 24/05/2023
समय शाम 6.15 P.M.

Loading...