Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 May 2023 · 4 min read

चिंतन और अनुप्रिया

दिन की शुरुआत में चिन्तन जहां बेहद खुश था वही शाम होते होते एक अजीब सी बैचेनी उसके मन पर हावी हो रही थी हो भी क्यो ना वो पहली बार एक ऐसी पहेली में उलझा था मस्त रहने वाला बिंदास बाते कहने वाला चिन्तन आज शाम को अपनी सबसे प्यारी दोस्त को दिल की बात जो कहने वाला था उसकी दोस्त वही है जो उसे बात बात पर समझाती है ना सुनने पर झगड़ा करती है कभी खुद रोती है तो चिन्तन से बात करती ओर चिन्तन उसे समझाता भी देता था लेकिन आज बात चिन्तन के दिल की बात थी कैसे कहे क्या कहे इससे पहले कभी किसी को कहा भी नही था उसकी इस प्यारी सी दोस्त को वो खोना भी नही चाहता तो एक उलझन सी ओर बढ़ती ही चली जा रही थी इस उलझन इस पहेली ओर इन सब बातो के बीच डाक्टर का चिन्तन से मिलना ओर यह कहना की अब तुम अकेले रहने की आदत डाल उसे ओर बैचेन कर गया चिन्तन से रहा नही गया डाक्टर से उसने पुछा उसकी दोस्त को क्या हुआ है डाक्टर ने कहा वो कुछ दिनो की मेहमान है उसे ब्रैन ट्यूमर है लास्ट स्टेज जितनी सहजता से डाक्टर ने चिन्तन को कहां उतनी ही कठिनता से चिन्तन को समझने में देरी लगी !

शाम को जब दोनो क्लीनिक से निकले तो हल्की हवा थी ओर बारिश की रिमझिम शुरू होने ही वाली थी यह देख दोनो बस स्टैंड जहा से अक्सर दोनो कालेज के लिए जाते है खड़े हो गये दोनो बातों बातों में अपनी पुरानी यादों के गलियारे में पहुंच गये ओर उन्हीं बातों में शिखा का जिक्र निकला शिखा कालेज की वो लड़की जो हंसमुख मिलनसार ओर दोस्तों की दोस्त थी सभी शिक्षकों की चहेती वो उन दिनो भी योगा की कक्षा अटेंड करती थी ओर योग मे ही उसने अपनी पढ़ाई भी की थी शहर से दूर उसके गावं चन्दनपुर में है आज कल वो दोनो की बातो में यह सब बाते हो ही रही थी कि चिन्तन ने कहा हम चन्दनपुर चलते है कुछ दिनो के लिए उसकी दोस्त ने चिन्तन की टांग खिचते हुए कहा हा चंदनपुर शिखा क्या बाते है चिन्तन ने कहा चलते है उसकी दोस्त ने कहा ठीक है चलेंगे फिर कभी चिन्तन ने जिद की हम कल चलते है जाने की बात को लेकर उसकी दोस्त ने कहा तुम शुरू से ही जिद्दी हो मानोगे तो हो नही ना कहूँगी तो मु फूला के बैठ जाओगे ठीक है कल चलते है !

दूसरे दिन सुबह 9.40 को दोनो चन्दनपुर के लिए ट्रेन में सफर करते हुए दौलतपुर पहुँच फिर वहा से एक घोड़ा गाडी कर चन्दनपुर जो की दौलतपुर से 2 किलोमीटर था पहुँचे अपनी दोस्त शिखा को दोनो ने सरप्राइज किया! उनके घर पहुंच ने से शिखा भी दोनो को देख सरप्राइज हो गई दोनो को अपनी कोठी पर रहने को कहा बातो मे दिन कब बीत गया रात में तीनो ने खाना खाया खाने के समय भी बीती हुई बाते खत्म ही नही हो रही थी खाना खाने के बाद तीनो छत टहल के लिए जाते है टहलते वक्त शिखा ओर चिन्तन टहलते रहे लेकिन चिन्तन की दोस्त ने कहा बाबा मुझे नींद आ रही में तो चली सोने चिन्तन की दोस्त सोने को नीचे चली जाती है लेकिन चिन्तन ओर शिखा थोडी देर के लिए छत पर ही टहलने के लिए रूक जाते है ओर बातो के पुराने गलियारे से चिन्तन वापस आते हुए शिखा को पूरी बात बता देता है की यहां आने का उसका उद्देश्य क्या है डाक्टर ने उसे क्या कहा ओर उसकी दोस्त को ब्रैन ट्यूमर है सब कुछ बता दिया ओर यह कहा की अब शिखा तुम मेरी आखरी उम्मीद हो तुम ने योग के माध्यम से अनसुलझे केस को भी ठीक किया है क्या तुम मेरी मदद करोगी मेरी दोस्त को ठीक करने में चिन्तन की सारी बाते सुन शिखा ने नम आंखों से कहा चिन्तन हम कितने लक्की है जो हम दोस्त है मै अपना 100 प्रतिशत दूंगी दूसरे दिन की सुबह चिन्तन शिखा ओर उसकी दोस्त योग साधना केन्द्र पहुंच वहा ऐसे रोगो को ठीक करने का वर्षो पुरानी पद्धति के माध्यम से ठीक करने का चिन्तक ने सुना भी था उसी विश्वास के साथ गुरू के सान्निध्य में रहकर योग साधना के माध्यम से अनुप्रिया (चिन्तन की दोस्त ) का इलाज शुरू हुआ दोस्त का साथ देने के लिए चिन्तन ने भी योग कक्षा ज्वाइन कर ली थी ओर वही उसी के साथ रहने लगा देखते देखते कब एक महीना गुजर गया पता ही नहीं चला इस एक महीने में अनुप्रिया की हालत में आंशिक सुधार हुआ धीरे-धीरे वक्त का पहिया चलता गया अनुप्रिया की हालत में ओर सुधार आता गया लेकिन बीच बीच में अनुप्रिया की हालत को देख चिन्तन डर जाता था लेकिन कभी भी उसने अनुप्रिया को अकेला नही छोड़ा देखते देखते समय बीतता गया एक दिन अनुप्रिया ने चिन्तन की आंखों में अपने प्रति एक जिम्मेदारी एक विश्वास एक अपनेपन की भावना देख चिन्तन से कहा चिन्तन कभी मुझे कुछ हो गया यह कहते ही चिन्तन ने कहा ऐसा कभी नही होगा अनुप्रिया हंसने लगी ओर चिन्तन को कहा चिन्तन मेरी एक इच्छा पुरी करोगे …
क्या चिन्तन अपने दिल की बात कह पाएगा क्या वह अपनी दोस्त के सपने को पूरी कर पाऐगा क्या वह अपनी दोस्त की जिन्दगी बचा पाएगा जानने के लिए कहानी का अगला हिस्सा देखे क्रमश …
लेखक -सुशील मिश्रा (क्षितिज राज)

Loading...