Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 May 2023 · 2 min read

ऑनलाइन वाला प्यार

ऑनलाइन प्यार हुआ

ऐसा भी इक बार इत्तेफ़ाक हुआ
ऑनलाइन मुझे भी अपने प्यार से इकरार हुआ
सीरियस लड़के भी प्यार में पड़ते हैं
इत्तेफ़ाक से उनकी इक नज़र पड़ी
मेरी नज़रों में,उनकी नज़रों ने देखा
देख दिल यूं ही,उन्हें सब खांमखा हुआ
कहा उन्होंने ये क्यों इतना चुपचाप हुआ
मैं क्यों हो रहा तुम्हारा
कौन हो तुम मेरे जो अंदर से हुए जा रहे श्वेतश्याम
दिल में उतरा ऐसे जैसे कोई
गुलाबी शहर का राजकुमार हो
देखते ही उन्हें दिल मेरा भी बेकरार हुआ
ऐसे इक सीरियस लड़के को मुझसे ऑनलाइन प्यार हुआ!

देख वाट्सऐप पे मुझे ऑनलाइन
दिल का कबूतर गॉन हुआ
मेरी, भेजी हाय पर
उन्होंने दिल थाम लिया
सोचा ना था इतना खूबसूरत होगा
ऑनलाइन प्यार भी
इतना पाक साफ़ होगा
कह डाली कितनी बातें
भेज दिल वाली इमोजी से
स्माइली से हुआ दिल घायल
चल रहा अब अस्पताल में इलाज जी
ना- ना करते – करते इकरार हुआ
ऐसे इक सीरियस लड़के को मुझसे ऑनलाइन प्यार हुआ!

उनकी आंखों को विश्वास न था
लगता ऑनलाइन प्यार सब बकवास था
छोटी – छोटी बातें हुई लंबी
प्यार की गप्पे सारी ख़ास थी
छोटे शहर में कुछ दिनों से छाई रहती
सुकून की छांव.…..
गुनगुनाती गीतों वाली गुलाबी दुपहरी
अब मखमली लिबास में रुमानी सी रात है
थोड़ा सा असली में खुश हुआ सीरियस लड़का
देख मुझे यूं उन्हें भी प्यार हुआ
ऐसे इक सीरियस लड़के को मुझसे ऑनलाइन प्यार हुआ!

कुछ सपनों वाली बातें होती
दिल की बातें मैसेज में टाइप कर भेजी जाती
चाय,शरबत के साथ – साथ खाने – पीने की लजीज़ पकवानों की फ़ोटोज भी ख़ूब सारी सेंड करी जाती थी
दिन पर दिन निकल रहे थे
ऑनलाइन बातें करते – करते अब हम बोर हो रहे थे
सीरियस लड़के ने अब अपनी ज़िद बताई थी
ऑफलाइन मिलने की प्यारी सी उम्मीद जताई थी
मिलने वाली बात सबसे निराली थी,
उनसे मिलने को आतुर दिल
बना दिया मुझे सबसे बेचैन
उनसे मिलने पर दिल थोड़ा सा ऊपर नीचे तक डोल गया
मिलते ही नज़र उनसे
मुझे भी उनसे प्यार बेशुमार हुआ
ऐसे इक सीरियस लड़के को मुझसे ऑनलाइन प्यार हुआ

Loading...