Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Feb 2023 · 1 min read

ज़रूरी था

कंटीली थी मगर उस रा’ह पे चलना भी ज़रूरी था
औ’र इन पांवों से कांटों का निकलना भी ज़रूरी था

ज़रूरी था कि काली रात के साये सिमट जाते
मगर इसके लिए दीपों का जलना भी ज़रूरी था

हम अपनी सादगी से जाल में फंस तो गए लेकिन
हमें इस क़ैद से इक दिन निकलना भी ज़रूरी था

गले में कब तलक रखते ज़हर को रोक कर आखिर
गले के ज़हर को इक दिन निगलना भी ज़रूरी था

हमें इंसान से पत्थर बनाया था किसी बुत ने
मगर इक दिन मुहब्बत में पिघलना भी ज़रूरी था

—शिवकुमार बिलगरामी

Loading...