Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Jan 2023 · 1 min read

अब साम्राज्य हमारा है युद्ध की है तैयारी ✍️✍️

” ईटो की नींव सीमेंट से भर गयी,
अब साम्राज्य के पिलर की बारी ,
सिंहासन अब इंतजार कर रही ,
आक्रमण की है तैयारी ।

रौंद दो उंन्हे अपने पैरों के तले ,
अब ना कोई धैर्य ना कोई एतबारी ,
साम्राज्य हमारा है अब बादशाह की बारी ।

कर दो तैयार कागज कलम को
अबकी इतिहास हमारी ,
रौंद दो उन्हें अपने हथियारों के आघातों से ,
बच ना पाए ये जालिम तुम्हारे बुद्धि के वारो से ।

अब ना कोई धैर्य ना कोई एतबारी ,
अब साम्राज्य हमारा है , युद्ध की है तैयारी ।”

Loading...