Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Jan 2023 · 1 min read

काली जुल्फ़ें सूरमेदानी

काली जुल्फ़ें सूरमेदानी
********************

काला तिल बेमिसाल है,
रंग-रूप वाह कमाल है।

काली जुल्फ़ें सूरमेदानी,
जादू भरी अदा मस्तानी,
मस्त मतवाली चाल है|
काला तिल बेमिसाल हैं|

गोरे-गोरे लाल रुखसार,
कर दूं जान अपनी वार,
हाल हो गया बेहाल है|
काला तिल बेमिसाल हैं|

जैसे नीले दरिया किनारे,
हम हैं तेरे प्यार के हमारे,
हरदम तेरा ही ख्याल हैं|
काला तिल बेमिसाल है|

नीले – नीले नशीले नैन,
दिल का रहे लूटते चैन,
कंधे पर बिखरते बाल है|
काला तिल बेमिसाल हैं|

मनसीरत हुआ दीवाना,
खूबसूरत सी वो हसीना,
ये दिल हो गया दयाल हूं|
काला तिल बेमिसाल है|

काला तिल बेमिसाल है|
रंग-रूप वाह कमाल हैं|
********************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Loading...