Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Dec 2022 · 1 min read

शीत लहर

शीत लहर
********
घिरा कोहरा चुभे तीर सी, हवा चले अति ठंडी रात ,
बैठे जला अलाव सेकते, आपस में जन करते बात ,
ठंड बढ़ी ठिठुरन है भारी, पौष मास में आफत शीत,
जो अभाव में जियें जिंदगी, लगती कुदरत मारे लात ।

जिनके सिर पर छान नही‌ं है , बैठे काटें पूरी‌ रात,
बेशक आग जला कर बैठे, फिर भी काँपे पूरा गात ,
है गरीब का जीना मुश्किल, लकड़ी भी बाबा के मोल,
काँप रहे ऐसे ज्यों काँपे, डाली पर पीपल का पात ।।
***
महेश जैन ‘ज्योति’,
मथुरा !
***

Loading...