Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
14 Dec 2022 · 3 min read

*भारतीय जीवन बीमा निगम : सरकारी दफ्तर का खट्टा-मीठा अनुभव*

भारतीय जीवन बीमा निगम : सरकारी दफ्तर का खट्टा-मीठा अनुभव
___________________________________
मैंने जीवन बीमा निगम में बीस वर्ष की आजीवन पेंशन योजना ली थी। इसमें प्रतिवर्ष दस हजार रुपए का प्रीमियम देना होता था । पहले साल मैं रामपुर में जीवन बीमा निगम के दफ्तर में गया । दस हजार रुपए खिड़की पर उन्हें नगद दिए । उन्होंने रसीद बनाकर दे दी। मैं ले आया ।
अगले साल फिर दस हजार रुपए लेकर जीवन बीमा निगम के दफ्तर में गया। खिड़की पर ₹10000 तथा पुरानी रसीद दिखाकर उन्हें रुपए जमा कराने चाहे तो उनका उत्तर था ” अब इस योजना में पैसा रामपुर में जमा नहीं होता । यह कार्य बरेली के जीवन बीमा निगम के कार्यालय में जाकर आपको रुपए जमा कराकर करना होगा ।”
मैं अजीब मुसीबत में फँस गया। मैंने इसलिए तो पेंशन योजना ली नहीं थी कि मैं हर साल बरेली जाऊँ और वहाँ दस हजार रुपए जमा कराऊँ। यह तो बड़ी भारी मुसीबत गले पड़ गई। यद्यपि बरेली जाना बहुत मुश्किल काम नहीं था लेकिन फिर भी मजबूरी में तथा जबरदस्ती का जाना बोझ तो लगता ही है । लेकिन मरता क्या न करता ! बरेली जाकर वहाँ जीवन बीमा निगम का दफ्तर पता करके नगद रुपए जमा किए और रसीद लेकर घर आए ।लिखा-पढ़ी हुई जीवन बीमा निगम वालों से कि आपने हमें यह परेशानी में क्यों डाल दिया ? अगर रामपुर में इसकी किस्त जमा नहीं होती थी तो फिर हम यह योजना लेते ही नहीं ? लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।
अगले साल फिर जीवन बीमा निगम के बरेली कार्यालय में हम गए । वहाँ जाकर पता चला कि कार्यालय का पता बदल गया है तथा कार्यालय इस स्थान से किसी दूसरे स्थान पर चला गया है । बरेली में उस दूसरे स्थान का अता-पता मालूम किया और वहाँ जाकर रुपया जमा किया।
सौभाग्य से तीसरे वर्ष पुनः रामपुर में ही रुपया जमा होना शुरू हो गया और इस तरह प्रतिवर्ष की किस्त बरेली जाकर जमा करने के झंझट से छुटकारा मिला ।
जब 20 साल पूरे हुए ,तब मैं रामपुर में जीवन बीमा निगम के कार्यालय में गया। उन्हें अपने कागज दिखाए और कहा कि अब पैसा लेने के लिए मुझे क्या करना होगा ? मन में अनेक प्रकार के प्रश्न थे । पता नहीं सरकारी कामकाज में पैसा लेने के समय अब कितनी दिक्कतें आएँ ? खैर ,काम तो करना ही था । मैं अकेला ही दफ्तर गया था । वहाँ मुझे एक सज्जन से मिलने के लिए बताया गया । मैं उनके पास पहुँचा । वह थोड़े-भारी शरीर के थे तथा स्वभाव से हँसमुख जान पड़ते थे । मुझे उन्होंने अपने पास बहुत आदर के साथ बिठाया । मेरे सारे कागज देखे और उसके उपरांत उन्होंने मुझे कई विकल्प समझाए। जिसके अनुसार मैं चाहूँ तो मुझे कुछ रुपए नगद भी मिल सकते थे । अगर मैं चाहूँ तो मुझे वार्षिक पेंशन मिल सकती थी। मुझे अर्धवार्षिक पेंशन प्राप्त करने का भी विकल्प था। एक विकल्प मासिक पेंशन का भी था । कुर्सी पर कार्य-अधिकारी के तौर पर बैठे हुए उन सज्जन ने मुझे विस्तार से सारी योजनाओं के बारे में समझाया और कहा ” जो योजना आपको पसंद हो, आप उस योजना के बारे में अपनी सहमति से मुझे अवगत कराएँ । मैं आपका सारा काम कर दूंगा ।”
मुझे यह सब एक स्वप्न की तरह प्रतीत हो रहा था । मेरी उन सज्जन से कोई जान- पहचान भी नहीं थी ,लेकिन उनका व्यवहार किसी देवता की तरह जान पड़ता था । मेरा सारा काम उन्होंने मेरे देखते ही देखते स्वयं निपटा दिया और उसके बाद मुझे कभी भी जीवन बीमा निगम के दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी । कई साल से प्रतिमाह 5736 रुपए की पेंशन की रकम मेरे द्वारा बताए गए बैंक खाते में स्वतः जमा हो जाती है और मैं उस धनराशि को जब चाहे निकालता रहता हूँ। मेरी अपनी राय यह है कि व्यक्ति को कभी भी पेंशन की धनराशि का नकदीकरण नहीं करना चाहिए बल्कि जितनी ज्यादा से ज्यादा पेंशन की धनराशि मासिक तौर पर उसे मिलती रहे, वह अच्छी बात है।
सरकारी कर्मचारियों के प्रति आम अवधारणा चाहे जो भी हो ,लेकिन मेरे साथ एक अनजान सरकारी कर्मचारी द्वारा जो सद्व्यवहार किया गया और तत्परता पूर्वक तथा सद्भावना के साथ मेरे काम को निपटाया गया ,उसके लिए मैं सरकारी कर्मचारियों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूँ। उन सज्जन का चेहरा अब धीरे-धीरे मेरी याददाश्त में धुँधला पड़ने लगा है। लेकिन अगर ऐसे ही कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी सरकारी कार्यालयों में दिखाई देने लगें , तो सचमुच रामराज्य आने में देर नहीं लगेगी।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
लेखक : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451

Language: Hindi
225 Views
Books from Ravi Prakash
View all

You may also like these posts

अपनी तुलना कभी किसी से मत करना क्योंकि हर फल का स्वाद अलग ही
अपनी तुलना कभी किसी से मत करना क्योंकि हर फल का स्वाद अलग ही
ललकार भारद्वाज
..
..
*प्रणय*
***होली के व्यंजन***
***होली के व्यंजन***
Kavita Chouhan
मुझे ‘शराफ़त’ के तराजू पर न तोला जाए
मुझे ‘शराफ़त’ के तराजू पर न तोला जाए
Keshav kishor Kumar
- वीर शिरोमणी मंडोर प्रधान राव हेमाजी गहलोत -
- वीर शिरोमणी मंडोर प्रधान राव हेमाजी गहलोत -
bharat gehlot
अहंकार से बँचें
अहंकार से बँचें
अवध किशोर 'अवधू'
भगिनि निवेदिता
भगिनि निवेदिता
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
हम तो बस कहते रहे, अपने दिल की बात।
हम तो बस कहते रहे, अपने दिल की बात।
Suryakant Dwivedi
रोशनी की किरण
रोशनी की किरण
Jyoti Roshni
शहर तुम्हारा है तुम खुश क्यूँ नहीं हो
शहर तुम्हारा है तुम खुश क्यूँ नहीं हो
©️ दामिनी नारायण सिंह
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
Sudhir srivastava
परिवर्तन ही स्थिर है
परिवर्तन ही स्थिर है
Abhishek Paswan
FB68 còn nổi bật với hệ thống livestream các sự kiện thể tha
FB68 còn nổi bật với hệ thống livestream các sự kiện thể tha
Fb68
Two Scarred Souls And The Seashore.
Two Scarred Souls And The Seashore.
Manisha Manjari
दुनिया इतनी बड़ी किताब है
दुनिया इतनी बड़ी किताब है
Indu Singh
बुढ़ापे में भी ज़िंदगी एक नई सादगी लाती है,
बुढ़ापे में भी ज़िंदगी एक नई सादगी लाती है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
कोई जिंदगी भर के लिए यूं ही सफर में रहा
कोई जिंदगी भर के लिए यूं ही सफर में रहा
डॉ. दीपक बवेजा
तन्हाई
तन्हाई
ओसमणी साहू 'ओश'
4221💐 *पूर्णिका* 💐
4221💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
पूर्ण शरद का चंद्रमा,  देख रहे सब लोग
पूर्ण शरद का चंद्रमा, देख रहे सब लोग
Dr Archana Gupta
बदलाव
बदलाव
Sakhi
श्रंगार
श्रंगार
Vipin Jain
,, डॉ मनमोहन सिंह ,,
,, डॉ मनमोहन सिंह ,,
Anop Bhambu
ग़ज़ल
ग़ज़ल
प्रीतम श्रावस्तवी
सोच  का   अपनी   विस्तार   करिए
सोच का अपनी विस्तार करिए
Dr fauzia Naseem shad
ऐ जिन्दगी
ऐ जिन्दगी
Ragini Kumari
मेरी …….
मेरी …….
Sangeeta Beniwal
जीने का अंदाज
जीने का अंदाज
Deepali Kalra
बेटी शिक्षा
बेटी शिक्षा
Dr.Archannaa Mishraa
"नया दौर"
Dr. Kishan tandon kranti
Loading...