Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Sep 2022 · 1 min read

मां की ममता

थकी हारी होती है वो
फिर भी आराम नहीं करती
ऐसा कोई दिन नहीं होता
जब वो काम नहीं करती

जब भी बच्चे कुछ मांगते है उससे
वो कभी इन्कार नहीं करती

मां की ममता को
हम क्या सुना पाएंगे तुमको
मां वो होती है जो किसी तकलीफ का
अहसास नहीं होने देती है हमको

हो कोई पीड़ा जब भी हमें
हमसे ज़्यादा दर्द होता है उसको
हो कोई भी परेशानी हमें
सबसे पहले माँ याद आती है हमको

लाकर हमको संसार में
पालन पोषण करती है हमारा
पिलाकर अपना दूध हमको
बौद्धिक विकास करती है हमारा

चाहती है हमेशा वो
मिले सारी खुशियां हमको
हम जब तक घर न पहुंचे
नींद नहीं आती है उसको

हो चाह हमारी अगर
तारे तोड़कर लाती है वो
हो अगर मुश्किल में हम
जन्नत छोड़कर आती है वो

बन जाता है वो घर स्वर्ग
जहां जहां रहती है वो
मिलता है दिल को सुकून
जब मुझको पुकारती है वो

वात्सल्य से भरा बचपन देती है
है वही जग में प्यार की मूरत
हो जाएं कितने भी बड़े हम
दिखती है उसमें ही रब की सूरत।

Loading...