Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Sep 2022 · 1 min read

पहाड़ों की रानी शिमला

दृश्य है मन भावन यहां
चारों तरफ शांति रहती है
आओ तुम एक बार यहां
पहाड़ों की रानी कहती है

जीवन तो चलता रहेगा यूं ही
जबतक दिल में उम्मीद रहती है
करो सदुपयोग अपनी ऊर्जा का
यहां झरनों की रवानी बहती है

है विहंगम नज़ारे भरे पड़े
मां तारा की कृपा रहती है
है सब सुख सुविधाएं यहां
शहर की चकाचौंध कहती है

साथ हमसफर के आ पायें
सबके दिल की तमन्ना रहती है
आना चाहती हूं मैं भी शिमला
हर लड़की दिवानी कहती है

ले लो सांस स्वच्छ हवा में भी
ये रिज की हवा कहती है
डूब जाओ जश्न में संग मेरे
यहां हर शाम मस्तानी कहती है

कण कण में इस मिट्टी के
बस प्रेम की आभा बसती है
लिखा जाए एक अध्याय यहां भी
प्रेम की हर कहानी कहती है

है धरती पर स्वर्ग यहीं पर
देखो, अपसराएं भी रहती है
हो सकता है क्या धरती पर स्वर्ग
हर मन की हैरानी कहती है

नई ताज़गी मिलती है यहां
ठंडी हवाएं चलती रहती हैं
निहार लो मुझे सूर्योदय से पहले
शिमला की हर सुबह सुहानी कहती है।

Loading...