Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Aug 2022 · 1 min read

तीन कुंडलियाँ

तीन कुंडलियाँ
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
भारत माताकुंडलिया
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
भारत माता धन्य तुम ,तुमको कोटि प्रणाम
गीत तुम्हारे गा सकें , कृपा करो अविराम
कृपा करो अविराम , तुम्हारी गाथा गाएँ
तुम पर जो बलिदान ,उन्हें दो पुष्प चढ़ाएँ
कहते रवि कविराय ,नहीं मन कभी अघाता
चाह रहा यशगान , और हो भारत माता
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
फाँसी चढ़े तमामकुंडलिया
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
जेलों में यौवन कटा ,फाँसी चढ़े तमाम
पिस्तौलों से मित्रता , दीवानों के काम
दीवानों के काम , जवानी भेंट चढ़ाई
आजादी की चाह , दंड था गोली खाई
कहते रवि कविराय , याद करिए मेलों में
जिनका था तारुण्य ,कैद जीवन जेलों में
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
जय जननीकुंडलिया
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
जननी हो या जन्म-भू , होती है अनमोल
तुलते चाँदी स्वर्ण हैं ,माँ की कभी न तोल
माँ की कभी न तोल , देश है सबसे पहले
कर ले कोई कैद , पुत्र यह कैसे सह ले
कहते रवि कविराय , शत्रु से रहती ठननी
करके प्राणोत्सर्ग ,भक्त कहता जय जननी
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451

Loading...