Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Aug 2022 · 1 min read

छोटे गाँव का लड़का था मैं

छोटे गाँव का लड़का था मैं
वो बड़े शहर वालीं थी
सपने थे छोटे मेरे
वो आसमान को चाहती थी

बाहर से जैसी दिखती वो
अंदर भी वैसी रहती थी
पहनती थी simple कपड़े बहुत
चेहरे पर सादगी सजती थी

बड़ी-बड़ी कठिनाईयों का मैं
हंसकर कर सामना करता था
छोटी-छोटी मुश्किलों से वो
एकदम घबरा जाती थी

गाँव का ग्वार था मैं
वो शहर की सयानी थी
करता मैं राम-राम सबको
वो हैलो नमस्ते वाली थी

मैं गाँव की गालियों में घूमता
वो महलों में रहती थी
खूब पसन्द था मुझे दाल-भात
वो पिज्जा खाया करती थी

मन था उसको मित्र बनाऊं
पर न करके वो चली गई
क्यूँ कि !
छोटे गाँव का लड़का था मैं
वो बड़े शहर वालीं थी !

✍️ The_dk_poetry

Loading...