Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Jul 2022 · 1 min read

अनामिका के विचार

इस दुनिया मे सबसे
अगर कोई मूल्यवान चीज है
वह है समय।
जो इस दुनिया के कोहिनूर
हीरे से भी ज्यादा मूल्यवान है।
समय वह बहुमुल्य चीज है,
जो क्षमता रखता है एक पल मे
कई जीवन को कोहिनूर बनाने की
और आपके जीवन को कोहिनूर
हीरे से भी ज्यादा चमक लाने का।
इसलिए जीवन मे समय
का महत्व समझे
और इसे अपने जीवन को
तराशने मे लगाएँ
न की उसे बेकार के कामों मे जाने दे।

अनामिका

Loading...