Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Jul 2022 · 2 min read

हम है गरीब घर के बेटे

हम हे गरीब घर के बेटे
ना हमारे जैसा दिल का सोकार रह
ख्वाब जो तेरे
सारे पुरे कर दूँ
जग में जो मेरा राज रह

>ऐसा कर कोई काम
जो इस जग में तेरा नाम रह
सब जग का तु सेवक बन जा
जिन्दगी भर तेरे सर पे ताज रह

कितने भी दिन जीये मैंने
बनके एक राज रह

>कोई ना हे तेरे जैसा
इस जग मे सोकार रह

मैं हूँ गरीब घर का बेटा
मेरा तेरे ते इस जग मे नाम रह
हे तु मेरे बाप के जैसा
तेरा भी इस दुनिया मे सम्मान रह

>दिल मे जो है कह दे
ना मन मे कोई पाप रह
हम हे सारे एक ही जैेसे
ना कोई बेदाग रह

बजता ही रह तु अपनी धुन मे
ना तेरे जैसा कोई साज रह
सबके दिल मे अरमा जगा दे
तेरे दिल मे बनके एक आश रह
जो है तेरा अपना
वो हमेशा तेरे पास रह…

हम है गरीब घर के बेटे
दिल से ना हमारे जैसा कोई सोकार रह

>आइए तु मेरा बन क
मेरे दिल मे सदा तेरा इन्तजार रह
दिल के मालिक, दिल मे मेरे, बसा (सदा) तेरा प्यार रह
हाथ जोड क करये अरज तु ,ना कोई अंहकार रह

जो तु मँगे वो सब तुझह मिले
ना अधूरा कोई ख्वाब रह
हम है गरीब घर के बेटे
ना कोई हमारे जैसा
दिल कोई सोकार रह…
ना अमीरों जैसी सोहरत अपनी
दो भाईयों मे अपना सम्मान रह…
हम है गरीब घर के बेटे
ना कोई हमारे जैसा
दिल कोई सोकार रह….
*****************
स्वामी गंगानिया

Loading...