Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Jun 2022 · 1 min read

खुदा का नाम बदनाम कर दिया ...

मेरी औलाद निकली ऐसी न मुराद ,
जिसने मेरा नाम बदनाम कर दिया ।

मैने कब की मजहब की दीवारें खड़ी ,
तुमने खुद ही यह फासला बना दिया ।

मैने तो इंसानियत का धर्म बनाया था,
तुमने उसी को अपने हाथों मिटा दिया ।

यह कत्ल ए आम, नफरत कहां से सीखी ?
मैने तो रहम और प्यार का पैगाम था दिया ।

खुदा की शान में गुस्ताखी पहले तुमने की ,
और उसपर हंगामा फिर तुमने ही कर दिया ।

चांद पर भी कोई थूक सकता है भला कोई,
कोशिश की तो अपना मुंह खुद मैला कर दिया ।

अपनी तहजीब अपना ईमान कहां भूल आए,
मेरी उसी तालीम को तुमने भुला दिया ।

कुर्बानी के नाम पर बेजुबानों का खून बहाते हो,
अपने गुनाहों की कुर्बानी को तो नकार दिया ।

“अनु” फरियाद करती है खुदा के बंदों से ,
क्यों तुमने खुदा का असली फरमान भुला दिया ।

Loading...