Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 Jun 2022 · 1 min read

"किस्मत"

आँखों में जिसकी सच्चाई की चमक है,
वाणी में माधुर्य की झलक है,
सेवा भावना की जिसमें ललक है,
सदा रखना समता का भाव,
ना करना किसी से भेदभाव,
ये वो अदभुत है स्वभाव,
जिस पर चलते इंसान की
किस्मत जाती दमक है।

@ कुमार दीपक “मणि” @

Loading...