Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Jun 2022 · 1 min read

बस तेरे लिए है

फूलों में खुशबू, तारों में रंगत
बस तेरे लिए है
सूरज में किरनें, और वीरान पनघट
बस तेरे लिए है
जो तू है, फिजायें भी रंगीन लगतीं
जो ना हो तो पलकें, दिन रैन बरसतीं
जरूरत है तेरी, अब साँसों को मेरी
और मेरी हर धड़कन, बस तेरे लिए है
साँसों में तड़पन, और सुरमयी शबनम
सब तेरे लिए है
गीतों को अपने, है कोयल सुनाती
बस तेरे लिए, ये हवा मुस्कुराती
ये मौसम बदलना और मेरा तड़पना
ये रिमझिम बरसना, बस तेरे लिए है
ये सुबह की ठंडक और रातों की राहत
बस तेरे लिए है
है होना हमारा और बेहिसाब चाहत
सब तेरे लिए है
बस तेरे लिए है

Loading...