Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Jun 2022 · 1 min read

ऐसे होते हैं पापा

बच्चों में जो घुल मिल जाएँ;
तोहफ़े लाएँ, सैर कराएँ;
समझाएँ, कभी डाँट लगाएँ;
ज्ञान की बातें भी बतलाएँ;

किस ने उनके प्यार को मापा?
ऐसे होते हैं पापा…………..

हर खर्चे का बोझ उठाएँ;
नन्हे का घोड़ा बन जाएँ;
और काँधे पर उसे उठाएँ;
गुड़िया को बाहों में झुलाएँ;

किसने उनके प्यार को मापा?
ऐसे होते हैं पापा………….

किशोरों की उलझन सुलझाएँ;
उनको सच्ची राह दिखाएँ;
कभी खेलें और कभी पढ़ाएँ;
बड़े होने पर दोस्त बनाएँ;

किसने उनके प्यार को मापा?
ऐसे होते हैं पापा………….

©पल्लवी ‘शिखा’, दिल्ली।

Loading...