Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 May 2022 · 1 min read

"क़तरा"

“क़तरा”
°°°°°°°°°

लहू का क़तरा क़तरा मातृभूमि को अर्पित कर दूॅंगा।
मगर अपने देश पे तनिक ऑंच न कभी आने दूॅंगा।
हम सब भारत माता के सच्चे वीर सिपाही जो ठहरे,
अंतिम साॅंस तक तिरंगे की शान बचा कर रखूॅंगा।

( स्वरचित एवं मौलिक )

© अजित कुमार “कर्ण” ✍️
~ किशनगंज ( बिहार )
दिनांक :- 10 / 05 / 2022.
“””””””””””””””””””””””””””””””””‘

Loading...