Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 May 2022 · 1 min read

उसके मेरे दरमियाँ खाई ना थी

उसने कोई बात समझाई ना थी
अक़्ल मुझको इस लिए आई ना थी

फासला तो कर दिया हालात ने
उसके मेरे दरमियाँ खाई ना थी

नकहतें क्यों हैं फज़ा में इस क़दर
आपने जब ज़ुल्फ लहराई ना थी

दिल बहुत बेचैन था बेताब था
याद-ए-जानाँ जब तलक आई ना थी

आशिक़ी के इब्तिदाई दौर में
क्या तुम्हें मुश्किल कोई आई ना थी

मेरे दिल को डस रही थी तीरगी
जब किसी की जलवा आराई ना थी

एक दीवाना बड़ा होशियार था
जब तलक ज़ंजीर पहनाई ना थी

मर्तबा ‘ख़ालिद’ को जितना मिल गया
फ़िक्र में इतनी तवानाई ना थी

~ Khalid Nadeem Budauni

Loading...