Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Apr 2022 · 1 min read

बहादुर पापा

बहादुर पापा
—–———-
परेशानियाें में भी जो मुस्काए,
कभी किसी का जो दिल न दुखाए
सबके दुख को समझें वो!
ऐसे हैं!मेरे बहादुर पापा—-
सब कष्टों को जो पी जाए,
जीवन से जहर ,अमृत हो जाए,
कभी जो हिम्मत न हारे।
ऐसे हैं! मेरे बहादुर पापा—-
हम सबके लिए जो ,
पसीना खूब बहाए।
मेहनत करते हमको सुख दे जो,
पापा के आने से,
हम सब खुश हो जांए।।
ऐसे हें!मेरे मेहनती पापा—-

सुषमा सिंह*उर्मि,,
कानपुर उ०प्र०

Loading...