Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Apr 2022 · 1 min read

तीन वर्णों की नारी, सदा जरूरी l

प्यास पहेली
तीन वर्णों की नारी, सदा जरूरी l
सहज करवाए, हजूरी पर हजूरी ll

प्रथम वर्ण है, बस सब प्रीत का कारण l
मध्य वर्ण है, सर खाज संकट प्रकरण ll

जब जब ना हो, यह सहज पूरी पूरी l
मन मन जहन जहन रही हूँ, धरी धरी ll

छटवी पंक्ती, न रखे इच्छा अधूरी l
अब मिट ही जाए, अक्ल से ये दूरी ll

अरविन्द व्यास “प्यास”
व्योमत्न

Loading...