Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Apr 2022 · 1 min read

वृक्ष थे छायादार पिताजी

राम भजे हर बार पिताजी
थे भक्ति का अवतार पिताजी

नाव लगाई हरदम द्वारे
तूफां में पतवार पिताजी

घर बगिया को खूब सजाया
थे फूलों का हार पिताजी

लड़ जाते थे हर मुश्किल से
आँधी में दीवार पिताजी

छाँव में उनकी हम सब पनपे
वृक्ष थे छायादार पिताजी

•••

_______________________
*7 फरवरी, सन 2005 ई. को हृदय गति रुक जाने से पिताश्री शिव सिंह जी का निधन हुआ। उनका जन्म शिवरात्रि, 1938 ई. को हुआ था। मृत्यु से पूर्व भी उनकी जिव्हा पर राम जी का ही नाम था। राम-राम कहते हुए ही रामभक्त ने प्राण त्यागे।

Loading...