Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Apr 2022 · 1 min read

मन तो करता

मन तो करता

कई बार बंदिशों को तोड़ कर
जीने का मन सब का करता हैं
लहरें उफऩ कर किनारों को छूती हैं
हां उनको सागर में ही वापस आना हैं
पर किनारों से पुराना आशिकाना हैं
मन तो करता ही है चांद तक जाने का
एक बार आसमान को छू आने का
किसी को अपने गेसुयों में उलझाने का
ना खत्म होने बाली रात तक बतियाने का
हां पता हैं, ये मुमकिन कहां है
खड़ा देखता, सारा ही जहां हैं
बंदिशें हैं लाजो शरम की
जिम्मेदारियों का पहरा भी गहरा हैं
पर मन का घोड़ा सरपट दौड़ता हैं
ये कहां किसी की सुनता हैं
तो बस चांद को निहारना ही बहुत हैं
किसी को याद कर मुस्कुराना बहुत हैं
काफ़ी हैं कुछ नज़्में उसकी लिख लूं
कुछ गजलों में जिक्र उसका कर लूं
कुछ अनकहा कवितायों में कह दूं
शायद कभी मेरी रूह उस से मिल जाएं
और जमाने को कुछ नज़र भी ना आएं

दीपाली कालरा

Loading...