Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Mar 2022 · 1 min read

तुम हो तो हम हैं

तुम हो, तो हम हैं

तुम हो , तो क्या गम हैं

तुम हो , तो हम पूरे हैं

तुम नही , तो अधूरे हैं

तुम हो , तो सब पास हैं

तुम हो , तो यह सांस हैं

तुम हो , तो सब पाया हैं

तुम नही, तो सब गवाया हैं

तुम हो , तो इस दिल की चाहत हैं ।

तुम हो , तो इस दिल को राहत हैं ।

तुम हो , तो हम जीते हैं

तुम नही , तो हम पीते हैं ।

तुम हो , तो यह बहार हैं

तुम हो , तो यह मेरा प्यार हैं

तुम हो , तो इस दिल में धड़कन हैं

तुम नही , तो बस तडपन हैं ।

तुम हो , तो यह दिल हैं

तुम हो , तो यह जान हैं

तुम हो , तो हर खुशी हैं

तुम नही , तो सब वीरान हैं ।

❤️❤️❤️❤️❤️❤️

HG SUTHAR

Loading...