Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Feb 2022 · 1 min read

बस एक पल दूर है मौत

है जो भी तेरे दिल में
कबतक रखेगा उसे तू दिल में
बस एक पल दूर है मौत
रह न जाए सबकुछ दिल में।।

जो भी करना चाहता है तू
कब तक सोचता रहेगा तू
बस एक पल दूर है मौत
फिर तरसता रह जायेगा तू।।

सोचने विचारने में गुज़र न जाए
ये पल तेरे जीवन के अनमोल
जो भी करना है अभी कर लो
जो भी है दिल में आज ही बोल।।

हर चीज़ को कल पर टालना
ये कोई अच्छी बात नहीं
जानते है हम सब इतना तो
एक दिन कल आएगा ही नहीं।।

जी लो आज को, जी भरकर
फिर कल ये समां हो न हो
दुनिया तो ऐसे ही चलती रहेगी
कल अपनों का साथ हो न हो।।

करके दिल से पूरे प्रयास तुम
कर लो अपने सपनों को पूरा
दो हर खुशी अपने परिवार को
अब रहने न दो कुछ भी अधूरा।।

जब भी आयेगी चुपके से आयेगी
ये मौत न जाने हमें कब ले जायेगी
जीयेंगे जीवन को हंसी खुशी अगर
ये ज़िन्दगी बहुत खुशी दे जायेगी।।

Loading...