Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Feb 2022 · 1 min read

ठंड और रजाई

ठंड और रजाई पर दोहे
******************
कुंडी खटकी द्वार की,कौन खोलने जाय।
ठंड है बड़ी जोर की,बाहर न जाते जाय।।

रजाई में पड़े रहो,चाहे पड़े लताड़।
करवट एक न भी बदलो,चाहे मिले दहाड़।।

आहट जब हो द्वार पर,खोलो न कभी द्वार।
पीट के टल जायेगा,आय न अगली बार।।

रजाई में गरमाई , इसे छोड़ना न यार।
सदा इसमें पड़े रहो,मिले कितनि फटकार।।

निडर वीर डरते नही,चाहे आय आफत।
पड़े रहत रजाई में,चाहे लगे झापट।।

आर के रस्तोगी गुरुग्राम

Loading...