Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Jan 2022 · 1 min read

मेरी बिटिया रानी

फ़ूलों की खुशबू सी महके, मेरी बिटिया रानी
चंदा की चाँदनी सी चमके, मेरी बिटिया रानी

संस्कारों से पोषित हो, मेरी बिटिया रानी
आसमाँ पर चमके, मेरी बिटिया रानी

आँचल में उसके, सितारे हों रोशन
आदर्शों की पूँजी हो, मेरी बिटिया रानी

कृपा प्रभु की उस पर, बरसे हर पल
आशियाँ की धरोहर हो, मेरी बिटिया रानी

बातों से उसकी, सभी हों प्रभावित
मृदुल वचनों से पोषित हो, मेरी बिटिया रानी

इंसानियत की राह हो, उसके जीवन का गहना
मानवता की देवी हो, मेरी बिटिया रानी

चहरे पर रोशन हो, मुस्कान का समंदर
चिड़िया सी चहके, मेरी बिटिया रानी

बहुआयामी व्यक्तित्व से वो, रहे हमेशा पोषित
संस्कारों का समंदर हो, मेरी बिटिया रानी

फ़ूलों की खुशबू सी महके, मेरी बिटिया रानी
चंदा की चाँदनी सी चमके, मेरी बिटिया रानी

Loading...