Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Jan 2022 · 1 min read

तेरा होना चाहता हूँ

युवराज गौतम उत्तर प्रदेश //अलीगढ़//

बस एक तमन्ना है जिंदगी की तेरा होना चाहता हूँ
तुझे पाना चाहता हु तुझमे खोना चाहता हु।
तुझसे बात ना हो फिर भी तेरे ख्याल में खोना चाहता हूँ ।
यूह तो नशा नही करता पर तेरी आँखों से पीना चाहता हु ।
तेरा दिल चाहे तो तू होजा किसी ओर की
में तो पागल हु फिर भी तेरे दिल मे रहना चाहता
हु ।
आंख बंद कर याद करते करते थक गया हु ।अब खुली आँखों से तेरे ख्वाब देखना चाहता हूँ
बस एक तमन्ना है जिंदगी की तेरा होना चाहता हूँ

Loading...