बाबा योगेन्द्र जन्मदिन महोत्सव
है शुभ मंगल कामना,अटल करे फरियाद।
बाबा सौ वर्षों जिएं, हो प्रभु आशीर्वाद।।
नत मस्तक है ये अटल,उनके चरणों आज।
कर्म बहुत ही उच्च हैं,जग को उन पर नाज।
मैं मेरी औकात क्या,चरणन की मैं धूल।
मैं कांटा उस पेड़ का,वो हैं उसका फूल।।
शब्द सुमन अर्पित करूं, लेकर उनका ध्यान।
संत सनातन हो तुम्हीं,हो सबके दिनमान।।