Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Dec 2021 · 1 min read

आशादीप...

अंधेरा में प्रकाश की एक किरण,
रोशनी प्रदान करती हैं,
दूर जलता हुआ चिराग भी हमको,
ऊर्जावान बना देता हैं,
पतझड़ में भी हवा का जोखा मन को,
प्रफुल्लित कर देता हैं,
अकाल में भी पानी की एक बूँद
आशादीप जगाती हैं
कड़ी धूपमें छाँव की तड़प दूर क्षितिज को देखकर,
ठंडक महसूस कराती हैं
वैसे मन की कई अतृप्त भावनाएँ,
चेतना की मशाल में तेल भरती रहती हैं,
हताशा और हारी जिंदगी को फिर से,
नए रूप में जीने के लिए बेताब बनाती हैं,
और.. कहती है उठ ऐ नादान,
अरमानो से भरी संतोष रूपी ज़िंदगी,
बाहों को फैलाए तेरा रास्ता तक रही हैं।।

Loading...